गोहाना के अधिवक्ताओं के समर्थन में सोनीपत बार ने रखा वर्क सस्पेंड
गोहाना बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे के विरोध में सोनीपत के अधिवक्ताओं ने भी कार्य बाधित रखा। इसे लेकर सुबह सचिव संदीप खरब के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई।
सोनीपत बार एसोसिएशन के सचिव संदीप खरब, उप प्रधान सोनू भारद्वाज, संयुक्त सचिव कृतिका व खंजाची प्रवीन कुमार ने बताया गोहाना बार एसोसिएशन के आह्वान पर बैठक कर वर्क सस्पेंड रखा गया है। गोहाना बार एसोसिएशन के सदस्यों के खिलाफ झूठे केस बनाकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गोहाना बार को पूरी तरह से पुलिस छावनी बना दिया गया है। इसे लेकर जनरल हाउस की विचार विमर्श किया। बैठक में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की गई। साथ ही कहा गया कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
मुवक्किल रहे परेशान : सोनीपत बार एसोसिएशन की लगातार दूसरे दिन हड़ताल के चलते कार्य बाधित रहने से सोनीपत में मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते बार एसोसिएशन में मामलों की सुनवाई को पहुंचे मुवक्किल परेशान रहे। उन्हें बिना सुनवाई के वापस लौटना पड़ा।