सोनीपत का एक्यूआई 181 पर पहुंचा, वायु प्रदूषण मापक यंत्र एक साल बाद हुआ चालू
त्योहारों के मौसम में जिले की हवा फिर से जहरीली होती जा रही है। रविवार को सोनीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 181 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में आता है। दिन में 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की...
Advertisement
त्योहारों के मौसम में जिले की हवा फिर से जहरीली होती जा रही है। रविवार को सोनीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 181 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में आता है। दिन में 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से गवा चलती रही। विशेषज्ञों का कहना है कि अब पटाखे जलाए गए तो एक्यूआई के रेड जोन में पहुंचने की आशंका है।
अब तक हवा की गति तेज थी। पूर्वी हवाएं चलने के कारण प्रदूषण का स्तर कम बना हुआ था। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया गया। राहत की बात यह है कि मुरथल स्थित वायु प्रदूषण मापक यंत्र करीब एक साल बाद दोबारा चालू किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी निर्मल कश्यप ने बताया कि इससे अब जिले में हवा की गुणवत्ता के सही आंकड़े मिल सकेंगे।
Advertisement
नगर निगम की टीम करवा रही पानी का छिड़काव
ग्रैप-1 लागू होने के बाद नगर निगम की टीम धूल मिट्टी दबाने के लिए सडक़ों पर पानी का छिड़काव कराने लगी है ताकि लोगों की परेशानी को कम किया जा सके। शहर में कई स्थानों पर पानी का छिड़काव कराया गया।
Advertisement