मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sonepat News-भाजपा जिला प्रवक्ता समेत 7 प्राॅपर्टी डीलरों के ठिकानों पर आयकर सर्वे

सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र) भाजपा के जिला प्रवक्ता समेत जिले के 7 प्राॅपर्टी डीलरों के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सर्वे शुरू किया। यह सर्वे प्रापर्टी से जुड़ी वित्तीय लेनदेन में कथित अनियमितताओं के मद्देनजर...
सोनीपत में बृहस्पतिवार को सर्वे के दौरान एक कारोबारी के आवास के बाहर खड़ी आयकर विभाग की गाड़ी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र)

भाजपा के जिला प्रवक्ता समेत जिले के 7 प्राॅपर्टी डीलरों के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सर्वे शुरू किया। यह सर्वे प्रापर्टी से जुड़ी वित्तीय लेनदेन में कथित अनियमितताओं के मद्देनजर किया जा रहा है।

Advertisement

सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पटियाला और सोनीपत के आयकर अधिकारियों की टीमों ने प्राॅपर्टी डीलरों के घरों और कार्यालयों में दस्तावेजों की गहनता से जांच की। टीमें देर रात तक डटी रहीं। एहतियात के तौर पर इस दौरान सुरक्षा बल के सदस्य भी तैनात रहे।

सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को कारोबारी भाजपा जिला प्रवक्ता नीरज आत्रेय, एसजीआईटी से जुड़े अमित जैन, काठ मंडी निवासी मनोज कुमार, स्काईलार्क के प्रदीप कुमार, एलरू ओमेक्स हाइट्स के मालिक, सिसकाम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक, सूर्या रियल एस्टेट के मालिक के ठिकानों पर आयकर टीमों ने सर्च की। टीमों ने गहनता से सभी ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की।

अधिकारियों से बातचीत करने के प्रयास किए तो उन्होंने फिलहाल इस पर बोलने से इनकार कर दिया।

Advertisement
Show comments