मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सोनल ने जीता स्वर्ण पदक

जिले की एक और बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार यह कमाल कराटे मैट पर हुआ है। 25 से 27 अगस्त तक कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गांव सांगा के एचएन मॉडल वरिष्ठ...
भिवानी में स्टाफ सदस्य व परिजनों के साथ पदक विजेता सोनल। -हप्र
Advertisement

जिले की एक और बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार यह कमाल कराटे मैट पर हुआ है। 25 से 27 अगस्त तक कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गांव सांगा के एचएन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा सोनल ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे भिवानी को गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विद्यालय की प्राचार्या रजनी खेड़ा और समस्त स्टाफ सदस्यों ने स्वर्ण पदक विजेता सोनल को उसकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्राचार्या रजनी खेड़ा ने सोनल की लगन और मेहनत की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना सोनल के खेल के प्रति मेहनत और समर्पण का परिणाम है। सोनल ने अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि लगन और अनुशासन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधनकारिणी समिति के सदस्य कैप्टन अनिल फौगाट, रमेश कुमार मंदेरना, नरेश सोलंकी, परमेंद्र मंदेरना, संदीप फोगाट ने भी सोनल को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Advertisement
Show comments