ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता

गन्नौर (सोनीपत), 19 मई (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों और लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिये। जनता दरबार में पहुंचे तेवड़ी गांव के लोगों ने...
गन्नौर में साेमवार को क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 19 मई (हप्र)

विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों और लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिये।

Advertisement

जनता दरबार में पहुंचे तेवड़ी गांव के लोगों ने रामगढ़ माइनर की मोरी चालू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि मोरी बंद होने से करीब 200 एकड़ जमीन नहरी पानी से वंचित है। जनता दरबार में तहसील से जुड़ी जमीन की निशानदेही और रजिस्ट्री को लेकर भी कई शिकायतें आईं। विधायक ने मौके पर ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार को फोन कर निर्देश दिए कि लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए। कागजात सही हों तो काम तुरंत निपटाया जाए। कोई कमी हो तो स्पष्ट बताया जाए, चक्कर न कटवाएं। जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली तार बदलने, पोल शिफ्टिंग और ट्रांसफार्मर से जुड़ी रहीं। विधायक कादियान ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े, इसके लिए हर सोमवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है। वे सुबह से शाम तक बैठकर जनसुनवाई करते हैं। अब बिजली, पानी और नगरपालिका से जुड़ी समस्याएं ज्यादा आने लगी हैं, इसलिए इन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी दरबार में मौजूद रहते हैं।

Advertisement