समाजसेवियों, बुद्धिजंीवियों ने थामा भाजपा का दामन : The Dainik Tribune

समाजसेवियों, बुद्धिजंीवियों ने थामा भाजपा का दामन

समाजसेवियों, बुद्धिजंीवियों ने थामा भाजपा का दामन

फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के समक्ष भाजपा का दामन थामते समाजसेवी और बुद्धिजीवी। -हप्र

फरीदाबाद, 25 मई (हप्र)

भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल की उपस्थिति में फरीदाबाद के कुछ वरिष्ठ समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को भाजपा ज्वाइन कराई। गोपाल शर्मा ने उनको पटका पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर पार्टी में स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

इस अवसर पर राकेश सचदेव, उमीशा सचदेव, अरुण शर्मा, प्रियंका शर्मा, उपकार सिंह, भूपिन्द्र श्योराण, गुरमीत सिंह, बलवीर सिंह, शेखर गोयल, राजीव भाटिया, मंजू देशवाल, मोनिका भाटिया, शाजिया, रमेश दुआ आदि लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

‘मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हो रहा चहुंमुखी विकास’

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है। मोदी के 9 वर्षों में चीन, नेपाल और पड़ोसी देशों से सीमा विवाद को दूर किया गया और मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित और मजबूत हुई हैं, भारत का विश्व में मान बढ़ा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले आठ सालों में प्रदेश का चंहुमुखी विकास हुआ है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...