समाजसेवी ने किया सिविल सर्जन का अभिनंदन
समाजसेवी यशपाल ने सिविल सर्जन डाॅ. जयमाला से मुलाकात कर उनके द्वारा उठाये गए सुधारात्मक कदमों के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने सीएमओ को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की और धन्यवाद पत्र भी सौंपा। यशपाल ने कहा कि पिछले...
Advertisement
समाजसेवी यशपाल ने सिविल सर्जन डाॅ. जयमाला से मुलाकात कर उनके द्वारा उठाये गए सुधारात्मक कदमों के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने सीएमओ को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की और धन्यवाद पत्र भी सौंपा।
यशपाल ने कहा कि पिछले कुछ समय में अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, सफाई व्यवस्था में सुधार और मरीजों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है।
Advertisement
सिविल सर्जन डाॅ. जयमाला ने बताया कि कुछ माह में बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधाएं मिलने लगेंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। इसमें अस्पतालों का आधुनिकीकरण, स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाना और बीमारियों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान शामिल हैं।
Advertisement
×