पार्क में झूलों पर धर्म विशेष के स्लोगन लिखे जाने से मची हलचल
विहिप ने की प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग
शहर के मुरथल रोड स्थित श्रीराम पार्क में बुधवार सुबह पार्क में टहलने आए लोग चौक झूलों और अन्य स्थानों पर ‘आई लव मोहम्मद’ और धर्म विशेष के स्लोगन देखकर चौंक गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। जानकारी अनुसार, मंगलवार रात कुछ शरारती तत्वों ने पार्क में घुसकर झूलों पर लव जिहाद और इस्लाम से संबंधित स्लोगन लिखे।
कुछ स्थानों पर अरबी में ‘786’ भी लिखा गया। सुबह पार्क में आए स्थानीय निवासियों ने स्लोगन देखकर सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसने त्योहार के मौके पर यह हरकत की।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विभाग सत्संग प्रमुख नरेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के मामले अक्सर सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से कहा कि जिम्मेदार तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।