रक्तदान महादान का नारा जीवन बचाने का माध्यम
भिवानी, 21 जून (हप्र) भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस पर एसबीआई भिवानी शाखा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में बैंक कर्मचारियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ...
Advertisement
भिवानी, 21 जून (हप्र)
भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस पर एसबीआई भिवानी शाखा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में बैंक कर्मचारियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसबीआई के मैनेजर एचआर अतुल चौधरी ने बतौर मुख्यअतिथि किया। इस अवसर पर डा. मोनिका सांगवान ने शिरकत की। शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसबीआई के मैनेजर एचआर अतुल चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि जीवन बचाने का वास्तविक माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का यह प्रयास न केवल जरूरतमंद मरीजों की मदद करेगा बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देगा।
Advertisement
Advertisement
×