ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिजिटलाइजेशन से ही छात्रों में स्किल्स हो सकती है विकसित : वीसी प्रो. राजबीर

हलवासिया विद्या विहार में शिक्षक जागरूक कार्यक्रम
भिवानी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते वीसी प्रोफेसर राजबीर सिंह। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 12 अप्रैल (हप्र)हलवासिया विद्या विहार में शनिवार को शिक्षक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में पौधारोपण भी किया।

इस दौरान उप- कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डिजिटल कंटेंट के बारे में शिक्षकों को जागरुक करते हुए बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही आज हम छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतरीन ढंग से तैयार कर सकते हैं। आज के समय में तकनीकी शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए डिजिटलाइजेशन के जरिए ही छात्रों में अनेक स्किल्स विकसित हो सकती हैं।

Advertisement

भारतीय शिक्षक यदि छात्रों के साथ मिलकर पारंपरिक ज्ञान एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं तो नि:संदेह आने वाली सशक्त पीढ़ियां भारत को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बना देंगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों को छात्रों के साथ एक ऐसा माहौल बनाना होगा, जिसमें छात्र बिना झिझक के अपनी बात कह सके।

विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य तथा विभाग प्रमुखों ने उन्हेें सम्मानित किया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग, वीणापाणि, आचार्य दीपक वशिष्ठ, सूरजभान, एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News