मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

140 छात्राओं को दिया कौशल विकास का प्रशिक्षण

बुधवार को जींद के राजकीय महिला कॉलेज में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कॉलेज की 140 छात्राओं ने फास्ट फूड, सॉफ्ट टॉयज, आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का प्रशिक्षण लिया।...
जींद में बुधवार को राजकीय महिला कॉलेज में छात्राओं को प्रमाण पत्र देते प्राचार्य और बैंक अधिकारी।-हप्र
Advertisement

बुधवार को जींद के राजकीय महिला कॉलेज में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कॉलेज की 140 छात्राओं ने फास्ट फूड, सॉफ्ट टॉयज, आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का प्रशिक्षण लिया। प्राचार्य जय नारायण गहलावत ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास को भी बराबर महत्व देता है। प्राचार्य ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अवसरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम मरांडी ने इस प्रकार के और भी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि पिल्लूखेड़ा डॉ. रणबीर यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास आज के युग की आवश्यकता है। आर सेटी के निदेशक सुखबीर दहिया ने दो माह की इंटर्नशिप अवधि के दौरान छात्राओं द्वारा सीखी गई विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण मॉड्यूल पर प्रकाश डाला।

Advertisement
Advertisement