ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुजविप्रौवि के छह विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

हिसार, 30 जनवरी (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के छह विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिली है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक...
Advertisement

हिसार, 30 जनवरी (हप्र)

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के छह विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिली है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि गुजविप्रौवि अपने उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम व उन्नत बुनियादी ढांचे के माध्यम से विद्यार्थियों को कॉपोर्रेट जगत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्लेसमेंट सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि इन प्लेसमेंट ड्राइव्स में बीटेक प्रिंटिंग के रविंद्र, एमबीए की स्नेहा गोयल, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के हर्ष पांडे, बीटेक प्रिंटिंग के शिवम गुप्ता तथा बीटेक प्रिंटिंग के उप्पारी आदर्श का और एमबीए-बिजनेस एनालिटिक्स के हर्ष शर्मा का सीयरको शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स में चयन किया गया है।

Advertisement

Advertisement