पूर्व सरपंच पर गोली चलाने के मामले में शराब कारोबारी समेत 6 गिरफ्तार
वह बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे अपने भाई सुरेश, चचेरे भाई दीपक, राजू, भगत सिंह के साथ घर के आंगन में बैठे हुए थे। तभी उन्होंने गली में देखा भूपेंद्र, उसका भाई जितेंद्र, गांव के दिशांत व आकाश, टीनू गोपालपुर, दिशांत के मामा का लड़का व एक अन्य युवक साथ 8-10 अन्य व्यक्ति अपने हाथों में पिस्तौल, राॅड व डंडे लेकर आ रहे हैं।
सभी उनके चाचा रामनिवास के प्लाॅट की तरफ गए और अंदर पहुंच कर इन लोगों ने गाली गलौज किया था। शोर सुनकर वह सभी बाहर आए तो उक्त लोगों ने उन पर हमला कर दिया और भूपेंद्र ने उनकी जांघ में गोली मार दी थी। वहीं, दो अन्य भी हमले में घायल हो गए थे। उसके बाद आरोपी मौके से भाग गए थे। इस पर पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि इस मामले में पुलिस की तीन टीमों ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सिसाना निवासी भूपेंद्र, गोपालपुर निवासी टीनू, पिपली निवासी दिशांत व आकाश, गोहाना निवासी विनय और रोहतक के नौनंद निवासी अभय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
