मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व सरपंच पर गोली चलाने के मामले में शराब कारोबारी समेत 6 गिरफ्तार

गांव पिपली में पूर्व सरपंच रामनिवास के प्लॉट में जाकर हमला करने के मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी भूपेंद्र दहिया समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर (एसएजी) यूनिट सोनीपत, क्राइम यूनिट खरखौदा...
Advertisement
गांव पिपली में पूर्व सरपंच रामनिवास के प्लॉट में जाकर हमला करने के मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी भूपेंद्र दहिया समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर (एसएजी) यूनिट सोनीपत, क्राइम यूनिट खरखौदा व थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।गांव पिपली निवासी नवीन ने 23 अक्तूबर को शिकायत दी थी कि उनके चाचा रामनिवास का झगड़ा भूपेंद्र व उसके भाई जितेंद्र के साथ हुआ था। जिसमें उन्होंने उनके चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया था जो उनके चाचा के साथ रंजिश बनाए हुए हैं। नवीन ने आरोप लगाया था कि भूपेंद्र व जितेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करते हैं।

वह बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे अपने भाई सुरेश, चचेरे भाई दीपक, राजू, भगत सिंह के साथ घर के आंगन में बैठे हुए थे। तभी उन्होंने गली में देखा भूपेंद्र, उसका भाई जितेंद्र, गांव के दिशांत व आकाश, टीनू गोपालपुर, दिशांत के मामा का लड़का व एक अन्य युवक साथ 8-10 अन्य व्यक्ति अपने हाथों में पिस्तौल, राॅड व डंडे लेकर आ रहे हैं।

Advertisement

सभी उनके चाचा रामनिवास के प्लाॅट की तरफ गए और अंदर पहुंच कर इन लोगों ने गाली गलौज किया था। शोर सुनकर वह सभी बाहर आए तो उक्त लोगों ने उन पर हमला कर दिया और भूपेंद्र ने उनकी जांघ में गोली मार दी थी। वहीं, दो अन्य भी हमले में घायल हो गए थे। उसके बाद आरोपी मौके से भाग गए थे। इस पर पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि इस मामले में पुलिस की तीन टीमों ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सिसाना निवासी भूपेंद्र, गोपालपुर निवासी टीनू, पिपली निवासी दिशांत व आकाश, गोहाना निवासी विनय और रोहतक के नौनंद निवासी अभय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments