मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरसात के पानी से बवानीखेड़ा में स्थिति गंभीर, कई जगह जलभराव

तेज बारिश ने बवानीखेड़ा की स्थिति को बेहद गंभीर बना दिया। मुख्य बस्तियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की पूरी बस्ती, दादी गोरी स्टेडियम, वाल्मीकि स्टेडियम, हांसी चुंगी रोड़,...
Advertisement
तेज बारिश ने बवानीखेड़ा की स्थिति को बेहद गंभीर बना दिया। मुख्य बस्तियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की पूरी बस्ती, दादी गोरी स्टेडियम, वाल्मीकि स्टेडियम, हांसी चुंगी रोड़, बाबा सोमवार कुटिया रोड़, बिजली निगम परिसर तक पानी भर गया।

बवानीखेड़ा में पानी निकासी का जायजा लेते हुए एमडीएम। -हप्र

सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब सामान्य अस्पताल और पशु अस्पताल में पानी घुस गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई। नगरपालिका चेयरमैन सुंदर अत्री ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी का बांध बनवाया। इस दौरान नगरपालिका सचिव संदीप गर्ग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ जयसिंह लगातार फील्ड में डटे रहे।

Advertisement

शहर से पानी निकालने के लिए इंजन सेट लगाए गए और सवा दो किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान एसडीएम महेश ने भी बवानीखेड़ा में जलभराव का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसी स्थिति 30 साल बाद बनी है। कई घरों में पानी घुसने से लोग अस्थायी ठिकानों पर शरण लेने को मजबूर हुए।

नगरपालिका ने अपील की है कि जरूरतमंद लोग हेडग्वार कम्युनिटी सेंटर, फायर ब्रिगेड दफ्तर, विभिन्न धर्मशालाओं और अन्य चिन्हित स्थानों पर शरण ले सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments