बरसात के पानी से बवानीखेड़ा में स्थिति गंभीर, कई जगह जलभराव
सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब सामान्य अस्पताल और पशु अस्पताल में पानी घुस गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई। नगरपालिका चेयरमैन सुंदर अत्री ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी का बांध बनवाया। इस दौरान नगरपालिका सचिव संदीप गर्ग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ जयसिंह लगातार फील्ड में डटे रहे।
शहर से पानी निकालने के लिए इंजन सेट लगाए गए और सवा दो किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान एसडीएम महेश ने भी बवानीखेड़ा में जलभराव का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसी स्थिति 30 साल बाद बनी है। कई घरों में पानी घुसने से लोग अस्थायी ठिकानों पर शरण लेने को मजबूर हुए।
नगरपालिका ने अपील की है कि जरूरतमंद लोग हेडग्वार कम्युनिटी सेंटर, फायर ब्रिगेड दफ्तर, विभिन्न धर्मशालाओं और अन्य चिन्हित स्थानों पर शरण ले सकते हैं।