सिरसा ने जीती एचडीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप
रोहतक, 30 नवंबर (हप्र) 27 से 29 नवंबर तक श्री हनुमंत एकडेमी ग्राउंड क्रिकेट रोहतक में बधिरों के लिए एचडीसीए प्रथम एक दिवसीय हरियाणा जोन क्रिकेट चैंपियनशिप बधिर सिरसा ने जीत ली। रोहतक की टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर...
रोहतक, 30 नवंबर (हप्र)
27 से 29 नवंबर तक श्री हनुमंत एकडेमी ग्राउंड क्रिकेट रोहतक में बधिरों के लिए एचडीसीए प्रथम एक दिवसीय हरियाणा जोन क्रिकेट चैंपियनशिप बधिर सिरसा ने जीत ली। रोहतक की टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। बधिर सिरसा ने बधिर गुरुग्राम को 6 विकेट से हराया। सिरसा की विजेता टीम को ट्रॉफी 21 हजार रुपये का चेक और दूसरे स्थान पर रही रोहतक की टीम को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। यह जानकारी देते हुए सोनू हरजाई ने बताया कि बधिर गुरुग्राम के प्रवीण कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बधिर गुरुग्राम ने 30.1ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। बघिर सिरसा के देवेंद्र ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरसा ने 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाया और 6 विकेट की जीत के साथ ही अजय सिहाग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्तरा ने शिरकत की।

