Sirsa News: सिरसा जिले के डिंग थाना क्षेत्र में हेरोइन बरामद, दो युवक गिरफ्तार
ऐलनाबाद, 22 फरवरी (निस)
Sirsa News: हरियाणा के जिला सिरसा के डिंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 8.10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह कार्रवाई डिंग मंडी से मेहुवाला रोड पर अंडर रेलवे ब्रिज के पास की गई, जहां पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे।
डिंग थाना पुलिस टीम, जिसमें ASI संदीप कुमार, EHC संदीप कुमार, HGH हरपाल सिंह, और सरकारी गाड़ी के चालक EHC हंसराज शामिल थे, अपराध की जांच के लिए डिंग मंडी से मेहुवाला रोड की ओर जा रही थी। जब पुलिस टीम अंडर रेलवे ब्रिज के पास पहुंची, तो सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखे।
पुलिस की गाड़ी देखकर वे घबराकर भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल अचानक बंद हो गई। इस पर पुलिस को संदेह हुआ और टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को रोका। उनकी पहचान राकेश कुमार उर्फ राकु पुत्र प्रताप सिंह और सोनू पुत्र हरलाल, निवासी वार्ड नंबर 18, नायक मोहल्ला, भट्टू कलां, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई।
मोटरसाइकिल नंबर HR 22N 3232 (हीरो स्प्लेंडर प्लस, सिल्वर रंग) की जांच करते हुए पुलिस को संदेह हुआ कि उनके पास नशीला पदार्थ हो सकता है। इस पर ASI संदीप कुमार ने NDPS एक्ट की धारा 50 के तहत दोनों आरोपियों को नोटिस दिया और बताया कि उन्हें कानूनी रूप से यह अधिकार है कि उनकी तलाशी किसी राजपत्रित अधिकारी या इलाके के मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ली जाए।
आरोपियों ने नोटिस पढ़कर और समझकर जवाब दिया कि वे तलाशी राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में करवाना चाहते हैं। इस पर ASI संदीप कुमार ने तुरंत सिरसा के उपायुक्त द्वारा नियुक्त राजपत्रित अधिकारी सुनील कुमार (DCO SIRSA-1) से संपर्क किया। राजपत्रित अधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले मोटरसाइकिल की तलाशी ली, फिर सोनू की और अंत में राकेश कुमार उर्फ राकु की तलाशी ली गई।
राकेश की सफेद रंग की पैंट की दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पन्नी में 8.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौला गया और उसका वजन 8.10 ग्राम पाया गया। पुलिस ने इसे जब्त कर सील कर दिया और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया। पुलिस पूछताछ के दौरान राकेश कुमार उर्फ राकु और सोनू ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह हेरोइन सन्नी पुत्र दाना राम, निवासी वार्ड नंबर 18, नायक मोहल्ला, भट्टू जिला फतेहाबाद से खरीदी थी। वे इसे आगे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इस मामले में NDPS एक्ट की धारा 21B/61/85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।