मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साहब... सब्सिडी न मिलने से हुआ बर्बाद, आत्महत्या की दें अनुमति

मशरूम के प्रोजक्ट की सब्सिडी नहीं मिलने पर छलका किसान का दर्द, 19 को डीसी कार्यालय पर आत्महत्या करेगा किसान मशरूम खेती के लिए सरकारी सब्सिडी न मिलने और भूमि संबंधी एनओसी नहीं मिलने से परेशान किसान ने कर्ज के...
Advertisement
मशरूम के प्रोजक्ट की सब्सिडी नहीं मिलने पर छलका किसान का दर्द, 19 को डीसी कार्यालय पर आत्महत्या करेगा किसान

मशरूम खेती के लिए सरकारी सब्सिडी न मिलने और भूमि संबंधी एनओसी नहीं मिलने से परेशान किसान ने कर्ज के बोझ के चलते आत्महत्या की अनुमति मांगते हुए दादरी डीसी कार्यालय में हंगामा कर दिया। धारणी गांव के किसान भूप सिंह ने दावा किया कि बागवानी विभाग के माध्यम से बैंक से लोन लेकर शुरू किये गए प्रोजेक्ट की सब्सिडी लगभग तीन वर्षों से लंबित है।

Advertisement

अधिकारियों के चक्कर काटने और सीएम विंडो पर समाधान नहीं मिला तो किसान ने कर्ज की मार से आत्महत्या के लिए दादरी डीसी से अनुमति मांगी है। किसान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, साहब... सरकारी सब्सिडी नहीं मिलने से बर्बाद हो गया। कर्ज के कारण पहले बेटा की अटैक आने से मौत हो गई, अब ऐसे में आत्महत्या करने के अलावा कोई समाधान नहीं है।

हालांकि डीसी द्वारा मामले में जांच के लिए कमेटी बनाकर समाधान का आश्वासन दिया है। बता दें किदादरी जिले के गांव धारणी निवासी किसान भूप सिंह ने मशरूम प्रोजेक्ट के लिए तीन वर्ष पहले बैंक से लोन लेकर खेती शुरू की थी। लोन की पूरी अदायगी करने के बावजूद उसे करीब 12 लाख रुपये की सरकारी सब्सिडी अब तक नहीं मिली है।

किसान का आरोप है कि जब वह भूमि की एनओसी लेने गया तो अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की। कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं निकला। यहां तक कि उसने सीएम विंडो पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान ने दादरी डीसी को लिखित अनुमति पत्र देकर कहा है कि यदि उसे राहत नहीं मिली तो वह 19 सितंबर को डीसी कार्यालय में ग्रामीणों और परिवार के साथ पहुंचकर जहर खाकर आत्महत्या करेगा। उसने जहर की शीशी दिखाते हुए कहा कि इस कदम के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

मामला संज्ञान में आया, कमेटी बनाई

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि किसान को सब्सिडी न मिलने की शिकायत उनके संज्ञान में आई है। किसान को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी जांच कर ठोस कार्रवाई करेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments