Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साहब, मेरे परिवार पहचान पत्र में शामिल कर दिए 20 लोग, जिनमें 18 अनजान!

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र) गांव गरवा निवासी अनूप सिंह ने सोमवार को समाधान शिविर में नगराधीश अनिल कुमार के समक्ष अपनी समस्याओं के बारे में बताया कि साहेब, मेरे परिवार में कुल पांच सदस्य हैं, लेकिन परिवार पहचान पत्र में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गांव गरवा निवासी अनूप सिंह ने सोमवार को समाधान शिविर में नगराधीश अनिल कुमार के समक्ष अपनी समस्याओं के बारे में बताया कि साहेब, मेरे परिवार में कुल पांच सदस्य हैं, लेकिन परिवार पहचान पत्र में 20 व्यक्ति शामिल कर दिए गए हैं, जिनमें 18 सदस्य अनजान हैं। परिवार परिवार पत्र में मेरे परिवार से तो दो ही सदस्य हैं, तीन को तो दर्ज ही नही किया गया है। परिवार पहचान पत्र सही नहीं होने से हमें बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साहब, आपसे निवेदन है कि मेरे पहचान पत्र को अति शीघ्र दुरुस्त किया जाए।

अनूप की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगराधीश ने क्रिड के कर्मचारियों को अनूप के परिवार पहचान पत्र को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्थानीय उतम नगर निवासी धनपति ने आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करवाने, बवानी खेड़ा से वार्ड आठ निवासी सावित्री ने मकान नवीनीकरण के लिए और आसलवास दुबिया निवासी पूनम ने मकान के लिए सहायता राशि दिलवाने की मांग की। नगराधीश ने धनपति, पूनम और सावित्री को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

पार्षद ईश्वर मान ने उठाई अनेक समस्याएं

पार्षद ईश्वर मान ने समाधान शिविर में अनेक जनसमस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि शहर में अनेक स्थानों पर सीवरेज होल पर कमजोर ढक्कन लगाए गए हैं,जो कुछ ही समय बाद टूट जाते हैं। इसी प्रकार से उन्होंने अनेक जगहों पर डिवाइडर से ग्रिल चोरी होने, सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने, पोलिंग बूथ पर शहर के विभिन्न बाहरी क्षेत्र के वोट शामिल होने की समस्या रखी। उन्होंने मतदाता सूची रंगीन छापने की भी मांग रखी।

Advertisement
×