Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सभी तरह की अनुमति के लिए सिंगल विंडो स्थापित

नगर निगम चुनाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 21 फरवरी (हप्र)

नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि मेयर व पार्षद चुनाव के लिए सभी तरह की अनुमति के लिए स्थानीय नगर निगम कार्यालय के भूमितल पर टैक्स शाखा में सिंगल विंडो स्थापित की गई है। अहलावत ने बताया कि नगर निगम द्वारा विज्ञापन नीति-2022 के तहत 25 स्थान यूनिपोल आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा 15 बस क्यू सेंटर निर्धारित किये गये हैं। रैली के लिए 5 स्थान निश्चित किये गये हैं। इसमें पुरानी आईटीआई का मैदान, पुराना बस स्टैंड मैदान, पालिका कॉलोनी पार्क फ्लाईओवर के नीचे, पुराना चीनी मिल मैदान एवं छोटूराम स्टेडियम का मैदान शामिल हैं।

Advertisement

उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं चुनाव अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार आदर्श आचार चुनाव संहिता के बारे अवगत करवाया। निर्वाचन अधिकारी ने आकाशवाणी रोहतक पर निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध दिए साक्षात्कार में बताया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी शिकायत, बैनर, पोस्टर आदि हटवाने के लिए संयुक्त आयुक्त, नगर निगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव पर नजर रखने के लिए 2 टीमों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है (जिसमें एक सामान्य पर्यवेक्षक राज नारायण कौशिक, आईएएस एवं एक खर्च संबंधित राम नैन, डीईटीसी) तथा अन्य अधिकारियों को भी चुनाव को सुचारू रूप से चलाने के लिए नामित किया गया है।

प्रशिक्षण प्रबंधन अधिकारी मुकुन्द तंवर ने स्थानीय मदवि स्थित टैगोर सभागार में चुनाव अधिकारियों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के दौरान चुनाव तहसीलदार सरला, ईवीएम के मास्टर ट्रेनर सुशील शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×