मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गायक-गायिकाओं ने पार्श्व गायक मुकेश को दी श्रद्धांजलि

‘मुकेश के मुरीद’ संस्था ने करवाई संगीतमयी संध्या
भिवानी में सोमवार को एक प्रतिभागी को पुरस्कृत करते अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

पिछले करीब 18 वर्षों से अपने वार्षिक संगीत समारोह के माध्यम से श्रोताओं को सुरों की दुनिया में झंकृत करने वाली संस्था ‘मुकेश के मुरीद’ ने इस वर्ष भी महान पार्श्वगायक स्वर्गीय मुकेश की स्मृति में भव्य संगीतमयी संध्या का आयोजन पंचायत भवन भिवानी में किया।

इस संध्या में प्रतिष्ठित कलाकारों ने अमर गायक मुकेश के सदाबहार गीतों की स्वर-यात्रा के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम केवल गीतों की प्रस्तुति भर नहीं, बल्कि भावनाओं और स्मृतियों का एक जीवंत उत्सव बन गया।

Advertisement

इस दौरान मुकेश के लोकप्रिय गीतों को चार अलग-अलग ग्रुपों ए, बी, सी और डी में कलाकारों द्वारा गाया गया। प्रत्येक ग्रुप में 6-6 गायक व गायिकाएं शामिल थीं। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार प्रथम आने वाले ग्रुप सी में महेश, तेजेन्द्र, नीरज, शीतल, प्रीति, विनोद, सिमरन शामिल थे। ग्रुप बी ने द्वितीय, ग्रुप डी ने तृतीय तथा ग्रुप ए ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

एकल में महिला गायन श्रेणी में सिमरन कौर ने ‘एक राधा एक मीरा’ गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर प्रथम स्थान हासिल किया। पुरुष गायन श्रेणी में शंकर भारद्वाज ने ‘वास्ता ही नहीं रहा’ गीत से निर्णायकों का दिल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, दर्शकों की पसंद के आधार पर प्रेरणा कौशिक को बेस्ट सिंगर घोषित किया गया। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया।

निर्णायक मंडल में प्रोफेसर श्याम वशिष्ठ, गायक सोमबीर कथुरवाल और तरसेम लाल शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने सभी प्रस्तुतियों का बारीकी से मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस कुलदीप तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संगीत मनुष्य की आत्मा का स्वर होता है। संस्था अध्यक्ष डॉ. शिवकांत शर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि पीढिय़ों को जोडऩे वाला एक भावनात्मक प्रयास है।

इसका उद्देश्य स्व. मुकेश को उनके गीतों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेशन जज डीआर चालिया ने कहा कि गायक मुकेश महान स्वर साधक थे। अति विशिष्ट अतिथियों में उपायुक्त साहिल गुप्ता तथा प्रवर पुलिस अधीक्षक

Advertisement