एचएयू में लाठीचार्ज के विरोध में मौन प्रदर्शन
भिवानी, 13 जून (हप्र)
हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन के सुरक्षा गार्डों द्वारा लाठीचार्ज के विरोध तथा भिवानी के सरकारी बीएड कॉलेज को सीबीएलयू में मर्ज करने के विरोध में शुक्रवार को जनसंघर्ष समिति भिवानी, बीएड कालेज के छात्रों व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से लघु सचिवालय के सामने मौन प्रदर्शन किय। प्रदर्शनकारियों ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा तथा उपयुक्त कार्यवाही की मांग की। उपायुक्त कार्यालय की तरफ से मांगपत्र लेने डीडीपीओ सुपरिंटेंडेंट राजकुमार जांगड़ा पहुंचे। मौन जुलुस से पहले विभिन्न जनसंगठनों के पदाधिकारी लघु सचिवालय के सामने स्थित चौ. सुरेंद्र सिंह पार्क में एकत्रित हुए तथा एक बैठक में भाग लिया। इस मौके पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआई एम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव रतन जिंदल, बीएड कालेज छात्र संघ के प्रतिनिधि अरविंद, युवा नेता अनुराग व सीबीएलयू छात्र नेता प्रवीन बूरा ने कहा कि हरियााण कृषि विश्वविद्यालय हिसार में लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोट लगी। जिला मुख्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भिजवाकर यूनिवर्सिटी के उपकुलपति को हटाने तथा उन पर यूनिवर्सिटी के छात्रों पर जानलेवा हमला करने के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार करने व इस संबन्ध में दर्ज एफआईआर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आंदोलनकारी छात्रों की जायज मांग मानने का अनुरोध किया है।
एनएसयूआई ने फूंका एचएयू कुलपति का पुतला
भिवानी (हप्र) :
एनएसयूआई ने बीटीएम चौक पर एचएयू कुलपति का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमला करने वाले प्रध्यापक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए, मामले की निष्पक्षता से जांच कर शामिल सभी आरोपियों को तुरंत पद से हटाया जाए, प्रदर्शन में शामिल किसी भी छात्र पर कोई कार्रवाई न हो तथा बढ़ती फीस की दर से छात्रवृत्ति भी बढ़ाए जाने की मांग की।