पीजीआईएमएस में बीमार बच्चे ले सकेंगे बगीचे और झूलों का आनंद : कुलपति
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में अब गंभीर बीमार बच्चे भी अस्पताल में रहते हुए झूलों का आनंद ले सकेंगे। इनर व्हील क्लब ब्लूमिंगडेल ने पीजीआईएमएस के एनआईसीयू और पीआईसीयू क्षेत्र के बच्चों के लिए एक सुंदर बगीचा और झूले तैयार किए हैं।
शनिवार को इस परियोजना का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ. एचके अग्रवाल ने पीजीआई निदेशक डॉ. एसके सिंघल और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल की उपस्थिति में किया। क्लब की अध्यक्ष सिल्की बंसल के नेतृत्व में तैयार किए गए इस पार्क का उद्देश्य उन बच्चों को मानसिक और भावनात्मक राहत देना है, जो लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहते हैं और बाहर का वातावरण अनुभव नहीं कर पाते।
इस अवसर पर क्लब की ओर से 60 पौधे भी लगाए गए, जिससे परिसर की हरियाली और वातावरण में सुधार होगा। कुलपति प्रो. अग्रवाल ने कहा कि मासूम बच्चे बीमारी के दौरान बाहर का माहौल बहुत याद करते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसे में यह प्रयास उन्हें घर जैसा वातावरण देने की दिशा में सराहनीय कदम है।
निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने कहा कि यह पहल बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी, जबकि कुलसचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि झूलों से बच्चों को शारीरिक व्यायाम का भी लाभ मिलेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने इनर व्हील क्लब की टीम को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। क्लब अध्यक्ष सिल्की बंसल ने कहा कि यहां पांच झूले लगाए गए हैं और जल्द ही और भी झूले व एक हरा-भरा पार्क विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव ज्योति बंसल, पूजा, शिल्पी, सूचि सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।