फर्जी कॉल सेंटर से प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोपी एसआई सतीश को किया बर्खास्त
जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी कुलदीप सिंह ने की कार्रवाई
हरियाणा पुलिस में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करते हुए जींद के एसपी कुलदीप सिंह ने सब-इंस्पेक्टर सतीश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि सतीश फर्जी कॉल सेंटर संचालकों से प्रोटेक्शन मनी के रूप में पैसे लेता था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सतीश कुमार वर्ष 2000 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और फिलहाल थाना उचाना के अंतर्गत नाका ड्यूटी पर तैनात थे।
पुलिस आयुक्त पंचकूला की रिपोर्ट के अनुसार, उनका नाम साइबर क्राइम थाना पंचकूला में दर्ज मुकदमा नंबर 101, दिनांक 21 अगस्त 2025 में सामने आया था। यह मामला आईटी एक्ट, बीएनएस, टेलीकम्युनिकेशन एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने अवैध कॉल सेंटर को चलाने के लिए एसआई सतीश कुमार को सुरक्षा के नाम पर नियमित रूप से पैसे देते थे। रिपोर्ट में कहा गया कि अधिकारी का यह आचरण पुलिस वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और विभाग की छवि धूमिल करने वाला है।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस की वर्दी ईमानदारी, अनुशासन और सेवा-भाव का प्रतीक है। ऐसे अधिकारी, जो इन सिद्धांतों से भटकते हैं, उनके लिए विभाग में कोई स्थान नहीं है। जींद पुलिस ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी। आमजन को भरोसा दिलाया गया है कि विभाग की साख को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
 
             
            