मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी कॉल सेंटर से प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोपी एसआई सतीश को किया बर्खास्त

जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी कुलदीप सिंह ने की कार्रवाई हरियाणा पुलिस में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करते हुए जींद के एसपी कुलदीप सिंह ने सब-इंस्पेक्टर सतीश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोप है...
Advertisement

जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी कुलदीप सिंह ने की कार्रवाई

हरियाणा पुलिस में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करते हुए जींद के एसपी कुलदीप सिंह ने सब-इंस्पेक्टर सतीश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि सतीश फर्जी कॉल सेंटर संचालकों से प्रोटेक्शन मनी के रूप में पैसे लेता था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सतीश कुमार वर्ष 2000 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और फिलहाल थाना उचाना के अंतर्गत नाका ड्यूटी पर तैनात थे।

पुलिस आयुक्त पंचकूला की रिपोर्ट के अनुसार, उनका नाम साइबर क्राइम थाना पंचकूला में दर्ज मुकदमा नंबर 101, दिनांक 21 अगस्त 2025 में सामने आया था। यह मामला आईटी एक्ट, बीएनएस, टेलीकम्युनिकेशन एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।

Advertisement

जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने अवैध कॉल सेंटर को चलाने के लिए एसआई सतीश कुमार को सुरक्षा के नाम पर नियमित रूप से पैसे देते थे। रिपोर्ट में कहा गया कि अधिकारी का यह आचरण पुलिस वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और विभाग की छवि धूमिल करने वाला है।

एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस की वर्दी ईमानदारी, अनुशासन और सेवा-भाव का प्रतीक है। ऐसे अधिकारी, जो इन सिद्धांतों से भटकते हैं, उनके लिए विभाग में कोई स्थान नहीं है। जींद पुलिस ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी। आमजन को भरोसा दिलाया गया है कि विभाग की साख को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments