ताइक्वांडो में श्रद्धा ने जीता गोल्ड मेडल
अटेली कस्बे के वार्ड-1 की 10 वर्षीय श्रद्धा यादव पुत्री लवली यादव ने द्वितीय नेशनल ताईक्वांडों चैंपिनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इस उपलब्धि पर वार्ड की नगर पार्षद शर्मिला देवी के निवास पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कमलेश सैनी व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आनंद शर्मा ने उदयीमान खिलाड़ी का अभिनंदन किया। बच्ची हिंदुस्तान पब्लिक स्कूल सलीमपुर में 5वीं कक्षा में पढ़ती है। अब वह विदेश में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। श्रद्धा ने अपनी सफलता का मुख्य श्रेय अपनी दादी सुनीता को दिया। यह चैंपियनशिप न्यू दिल्ली के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 जुलाई काे संपन्न हुई। इस मौके पर श्रद्धा की दादी सुनीता यादव, धर्मेद्र रिंकू, सुमित्रा अध्यापिका, डॉ. छतरपाल वर्मा, रीना यादव, लक्ष्मण बीकानेरी, गाेिवंद सोनी, दिनेश जिंदल, नवनीत जिंदल, रामप्रताप प्रधान समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।