सिंगल यूनिट के रूप में बेचा जाएगा 12 करोड़ से बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
जींद शहर का दिल कहे जाने वाले टाउन हॉल पर 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नगर परिषद प्रशासन एक यूनिट के तौर पर बेचेगा। इस आशय का एक पत्र नगर परिषद प्रशासन ने अर्बन लोकल बॉडी विभाग के मुख्यालय को भेजा है। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही इसे बेचने की कवायद शुरू की जाएगी।
टाउन हॉल जींद शहर का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। इसके पास जींद की सबसे बड़ी साड़ी मार्केट, क्लॉथ मार्केट, करियाणा बाजार, पालिका बाजार आदि हैं। पुरानी अनाज मंडी भी टाउन हॉल के काफी नजदीक है। शहर में सबसे ज्यादा व्यापारिक घनत्व टाउन हॉल के आसपास ही है। लगभग 60 साल तक टाउन हॉल पर जींद नगर परिषद का कार्यालय रहा, जिसे लगभग 8 साल पहले नगर परिषद प्रशासन ने रिटायर कर दिया था।
पांच मंजिल इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था करने से लेकर लिफ्ट और दूसरी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसमें अलग-अलग साइज के शोरूम से लेकर दुकान आदि का निर्माण हुआ है।
नगर परिषद प्रशासन टाउन हॉल पर अपने इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को एक यूनिट के तौर पर बेचने की तैयारी में है। पहले इसमें बने शोरूम और दुकानों को अलग-अलग बेचने का विचार बना था, लेकिन बाद में तय हुआ कि पूरे परिसर को सिंगल यूनिट के तौर पर बेचा जाए, ताकि खरीदने वाला इसे आगे अपने स्तर पर किराए पर दे सके। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सिंगल यूनिट के तौर पर बेचे के लिए नगर परिषद प्रशासन ने अर्बन लोकल बॉडी विभाग के मुख्यालय से अनुमति मांगी है।
डॉ. अनुराधा सैनी, नगर परिषद चेयरपर्सन