मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिंगल यूनिट के रूप में बेचा जाएगा 12 करोड़ से बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

नगर परिषद ने अर्बन लोकल बॉडी विभाग के मुख्यालय से मांगी मंजूरी
जींद में टाउन हॉल पर बना नगर परिषद का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स। -हप्र
Advertisement

जींद शहर का दिल कहे जाने वाले टाउन हॉल पर 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नगर परिषद प्रशासन एक यूनिट के तौर पर बेचेगा। इस आशय का एक पत्र नगर परिषद प्रशासन ने अर्बन लोकल बॉडी विभाग के मुख्यालय को भेजा है। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही इसे बेचने की कवायद शुरू की जाएगी।

टाउन हॉल जींद शहर का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। इसके पास जींद की सबसे बड़ी साड़ी मार्केट, क्लॉथ मार्केट, करियाणा बाजार, पालिका बाजार आदि हैं। पुरानी अनाज मंडी भी टाउन हॉल के काफी नजदीक है। शहर में सबसे ज्यादा व्यापारिक घनत्व टाउन हॉल के आसपास ही है। लगभग 60 साल तक टाउन हॉल पर जींद नगर परिषद का कार्यालय रहा, जिसे लगभग 8 साल पहले नगर परिषद प्रशासन ने रिटायर कर दिया था।

Advertisement

पांच मंजिल इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था करने से लेकर लिफ्ट और दूसरी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसमें अलग-अलग साइज के शोरूम से लेकर दुकान आदि का निर्माण हुआ है।

नगर परिषद प्रशासन टाउन हॉल पर अपने इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को एक यूनिट के तौर पर बेचने की तैयारी में है। पहले इसमें बने शोरूम और दुकानों को अलग-अलग बेचने का विचार बना था, लेकिन बाद में तय हुआ कि पूरे परिसर को सिंगल यूनिट के तौर पर बेचा जाए, ताकि खरीदने वाला इसे आगे अपने स्तर पर किराए पर दे सके। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सिंगल यूनिट के तौर पर बेचे के लिए नगर परिषद प्रशासन ने अर्बन लोकल बॉडी विभाग के मुख्यालय से अनुमति मांगी है।

टाउन हॉल पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सिंगल यूनिट के तौर पर बेचने के लिए अर्बन लोकल बॉडी विभाग के मुख्यालय से मंजूरी मांगी गई है। मुख्यालय से मंजूरी का इंतजार है। जैसे ही मुख्यालय से इसकी मंजूरी मिलती है, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को बेचने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।

डॉ. अनुराधा सैनी, नगर परिषद चेयरपर्सन

Advertisement