मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुकानदारों को दीपावली तक मिली राहत, रोकी कार्रवाई

पंचायत समिति की जगह पर बनी दुकानों पर पीले पंजे का खतरा
Advertisement

पंचायत समिति की जगह पर बनी 154 दुकानों पर मंडराया पीले पंजे का खतरा अभी खत्म नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें दीपावली तक राहत मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दुकानदारों की ‘ढाल’ बनकर जिला प्रशासन से बात की। उनके कहने पर अधिकारियों ने दुकानदारों की अर्जी स्वीकार की। अन्यथा बृहस्पतिवार को सुबह की पारी के पहले चरण में 39 दुकानों पर पीला पंजा चलना था। इस कार्य के लिए कनीना उपमंडल प्रशासन की ओर से तमाम बंदोबस्त पूरे कर लिए गए थे। सुबह सवेरे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस व टैंकर आदि ने अपना मोर्चा संभाल लिया था। जिसे देखकर दुकानदार घबरा गए थे, लेकिन ज्यों ही उन्हें बुधवार रात्रि के समय जिला प्रशासन के साथ आरती राव की बातचीत के बारे में पता चला तो कुछ हद तक राहत महसूस की। आरती राव ने जिला प्रशासन को दुकान खाली कराने के लिए दीपावली तक महौलत देने की बात कही थी। माना जा रहा है कि कनीना में पंचायत समिति की 154 दुकानें संचालित हैं जिन पर हजारों व्यक्ति आश्रित हैं। दुकानें टूटने को लेकर उनकी रोटी-रोजी पर संकट के बादल मंडरा गया है। हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से दुकान बचाने या अन्यत्र स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है। कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग के साथ-साथ उत्तर दिशा में पंचायत समिति की जमीन पर बनी 39 दुकानों को हटाने के लिए पंचायत समिति की कार्यकारी अधिकारी नवदीप कुमार की ओर से दुकानदारों को दो नोटिस जारी किए गए थे जिनकी समय अवधि पूरी हो चुकी है। उन्होंने बुधवार शाम दुकानदारों के पास जाकर दुकान खाली करने के निर्देश दिए थे।

लघु सचिवालय का निर्माण पूरा

लघु सचिवालय के भवन को तैयार करने के लिए 18 माह की समय सीमा निर्धारित की गई थी लेकिन करीब 40 माह का समय बीतने के बाद अब भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसका रास्ता मुख्य मार्ग से नहीं होने के कारण उद्घाटन का समय आगे खींचा जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments