दुकानदार की बेटी खुशी ने रेवाड़ी में किया टॉप किया, राज्य के टॉप-3 में शामिल
उनके पिता कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं और माता गृहिणी हैं। खुशी की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल में जहां खुशी का माहौल है, वहीं गांव परिवार में बधाइयों का दौर चल रहा है। खुशी ने इंग्लिश और मैथ में 100 में से 100 व गृह विज्ञान और विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं।
खुशी ने बताया कि स्कूल में अवकाश होने के बाद अतिरिक्त क्लास लगाई जाती थी, जिससे उसे बड़ी मदद मिली। माता-पिता ने हर पल-हर मौके पर उसका स्पोर्ट किया। उसे अच्छे परिणाम की उम्मीद तो थी, लेकिन वह राज्य भर में टॉप-3 में शामिल होगी, इसकी कल्पना नहीं की थी।
यहां यह भी बता दें कि 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी जिला ने राज्यभर में टॉप किया है। जिला के 8179 विद्यार्थियों ने 96.85 उत्तीर्ण प्रतिशतता के साथ जिला का नाम रोशन किया है। रेवाड़ी जिला के टॉप करने पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है।