Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निशानेबाजी को मिलेगा बढ़ावा, बड़े शहरों में बनेंगी शूटिंग रेंज

रोहतक में राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल राहगीरी कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे से हाथ मिलाते हुए। -निस
Advertisement

रोहतक, 1 अक्तूबर (निस)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को यहां कहा कि सरकार प्रदेश के बड़े शहरों में शूटिंग रेंज स्थापित करेगी ताकि निशानेबाजी में खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर हमेशा प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की छवि विश्व में और बेहतर हुई है तथा अब भारत विश्व के पांच महत्वपूर्ण देशों में शुमार हो गया है। मुख्यमंत्री रविवार को राहगीरी कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए खेल नीति लागू की गई है। उन्होंने चीन में एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एशियन खेलों में देश के निशानेबाजों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। प्रदेश के धाकड़ पहलवान पूरे मनोबल के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय पहलवान। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों को नशा मुक्त अभियान के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कर रही है। राहगीरी कार्यक्रम से जनजागरण का कार्य भी बखूबी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गत दिनों लगभग 25 दिन तक प्रदेश में नशा मुक्त हरियाणा अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसमें एक लाख 60 हजार लोगों ने भागीदारी की तथा 5 लाख लोग इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने धान खरीद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार द्वारा धान की खरीद शुरू कर दी गई है तथा धान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार द्वारा मंडियों में किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फौगाट, मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, मेयर मनमोहन गोयल, डीआईजी पंकज नैन, भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×