मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘जय महासर धाम’ फिल्म की अटेली के गांवों में शूटिंग

अटेली क्षेत्र के गांव में स्थित महासर माता मंदिर पर नवरात्रों पर साल में दो बार बड़े मेले लगते हैं। इसके अलावा माता के स्थान पर बड़ी संख्या में प्रतिदिन प्रदेश व देश के विभिन्न कोनों से माता के स्थान...
अटेली के महासर माता मंदिर पर ‘जय महासर धाम’ फिल्म की शूटिंग करते कलाकार। -निस
Advertisement

अटेली क्षेत्र के गांव में स्थित महासर माता मंदिर पर नवरात्रों पर साल में दो बार बड़े मेले लगते हैं। इसके अलावा माता के स्थान पर बड़ी संख्या में प्रतिदिन प्रदेश व देश के विभिन्न कोनों से माता के स्थान पर पूजा-अर्चना करते है। इसकी महिमा के बारे में बनने वाली फिल्म ‘जय महासर धाम’ के डायरेक्टर सन्नी अग्रवाल व उनकी टीम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ में मिलने के बाद मंगलवार से मूवी की शूटिंग प्रारंभ हो गई। फिल्म के लिए मुंबई समेत देश-विदेश से कलाकार अटेली में पहुंच कर रिहर्सल शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग महासर धाम के अलावा इसके 10 किमी. आस-पास के क्षेत्र में होगी। मूवी के निर्माता मशहूर उद्योगपति व भामाशाह श्रीधर गुप्ता व दीपक अग्रवाल हैं। इसके अलावा फिल्म में बालीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकार आ गये हैं। इनमें प्रमुख हैं दीपिका चिकलिया (रामायण की सीता के रूप में प्रसिद्ध है) अखलेंदेर मिश्रा, नितीश भारद्वाज, रेखा वशिष्ठ (तारक मेहता उल्टा चश्मा) सन्नी अग्रवाल प्रमुख हैं। मूवी के निर्देशक सन्नी अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा से भी कई कलाकार इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं। इनमें एम.डी. रॉकस्टार, अशोक वर्मा, पुष्कर सैनी, सपना लेथर, सुमन सेन है।

Advertisement
Advertisement
Show comments