ओपी धनखड़ के बेटे की शादी में पहुंचे शाह, राजनाथ और नड्डा
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा के विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, मंत्री विपुल गोयल, महिपाल ढांडा, अरविंद शर्मा, सुरेंद्र नागर, गौरव गौतम के अलावा पूर्व मंत्री रंजीत चौटाला, प्रेमलता, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, कमलेश ढांडा, सांसद किरण चौधरी और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। इनके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सुहाग, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, सांसद नवीन जिंदल ने भी शादी समारोह में शिरकत की।
दिल्ली की सीएम भी पहुंचीं
शादी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा, दिल्ली विधानसभा स्पीकर बिजेंद्र गुप्ता और सभी मंत्रियों व सभी लोकसभा सांसदों ने शिरकत की। इस मौके पर हरियाणा और दिल्ली से ज्यादातर विधायक भी पहुंचे।