Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से महेंद्रगढ़ जिले में बेहतर हुआ लिंगानुपात

मंडी अटेली, 13 फरवरी (निस) महेंद्रगढ़ जिले में लिंग अनुपात जनवरी माह में 2020 के बाद पहली बार 900 के पार पहुंचा है। ऐसे में जिले के लिए यह आंकड़ा बेहतर होना सुखद है। जिले का 2020 में जनवरी का...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मंडी अटेली, 13 फरवरी (निस)

महेंद्रगढ़ जिले में लिंग अनुपात जनवरी माह में 2020 के बाद पहली बार 900 के पार पहुंचा है। ऐसे में जिले के लिए यह आंकड़ा बेहतर होना सुखद है। जिले का 2020 में जनवरी का 799, 2021 में 859, 2022 में 874, 2023 में 842, 2024 में 824 और वर्ष 2025 में जनवरी माह का लिंगानुपात 930 रहा है, जो बीते पांच साल में सबसे ज्यादा जनवरी माह का रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में लिंगानुपात को और बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने भी चिकित्सकों को विभाग को लिंग जांच करवाने पर सख्ती बरतने के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिछले कुछ वर्षों से अब तक करीब 35 भ्रूण जांच करने वाले गिरोह पकड़ चुका है। विभाग की टीम जिले में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में जाकर भी ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए मदर चाइल्ड टे्रक सिस्टम (एमसीटीएस) रजिस्टर शुरू किया गया है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के निर्देश पर लिंगानुपात में सुधार के लिए जिले में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के लिए एक टीम भी बनाई है, जो समय-समय पर जांच करती है। इसके अलावा अब गर्भवती महिला आरसीएच आईडी के बिना कहीं पर अल्ट्रासाउंड नहीं करवा सकती है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब जनवरी माह में 540 लड़के और 502 लड़कियों ने जन्म लिया है, जो 2020 के बाद सबसे बेहतर लिंगानुपात रहा है। सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र सांगवान ने बताया कि जबसे आरती सिंह राव स्वास्थ्य मंत्री बनीं तब से अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भ्रूण हत्या रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Advertisement

हर गर्भवती को मदर चाइल्ड ट्रैक सिस्टम शुरू करने के साथ आरसीएच आईडी की व्यवस्था की गई है। इससे गर्भवती महिलाओं का विभाग के पास हर तरह की जानकारी रहेगी। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सख्ती से नियमों को लागू करने के लिए टीम गठित की गई है। जिस भी केंद्र ने आरसीएच आईडी नहीं की उसको नोटिस दे कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जिले के साथ प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार करना सरकार की पहल तो है, साथ वह स्वयं इस पर कड़ी नजर रखे हुए है।

-आरती सिंह राव, स्वास्थ्य मंत्री

Advertisement
×