मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलानौर में सीवरेज लाइन धंसी, जलभराव से बढ़ी परेशानी

बारिश के पानी की निकासी में सीवरेज लाइन धंसने से बड़ी बाधा आ गई है। जिंदराण रोड पर बने एसटीपी प्लांट तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य लाइन तीन जगह से धंस गई है। इससे पानी की निकासी बेहद धीमी हो...
कलानौर में जिंदराण रोड पर धंसी सीवरेज लाइन का निरीक्षण करते नगर पालिका पार्षद। -हप्र
Advertisement

बारिश के पानी की निकासी में सीवरेज लाइन धंसने से बड़ी बाधा आ गई है। जिंदराण रोड पर बने एसटीपी प्लांट तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य लाइन तीन जगह से धंस गई है।

इससे पानी की निकासी बेहद धीमी हो गई और एसटीपी प्लांट तक उम्मीद से काफी कम पानी पहुंच रहा है।

Advertisement

नगर पालिका पार्षद राजू फौजी, चिट्टू गुर्जर और हरप्रीत ने मौके पर निरीक्षण कर बताया कि जिंदराण रोड पर बाईपास के बीच मे सीवरेज लाइन 4-5 फीट तक धंस चुकी है। जमीन धंसने से गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें कभी भी हादसा हो सकता है। इस खतरे को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बैरिकेड्स लगाए हैं। इसके अलावा सरकारी अस्पताल से बाईपास तक दो अन्य जगहों पर भी लाइन धंस गई। पार्षदों का कहना है कि इस संबंध में उपायुक्त से शिकायत की जाएगी।

जलापूर्ति विभाग पर लापरवाही के आरोप

पार्षदों ने बताया कि कई बार जलापूर्ति विभाग को लाइन दुरुस्त करने और जलभराव की समस्या खत्म करने के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद मंजीत, सुरेश मेहरा व सर्व समाज व्यापार मंडल प्रधान जयवीर दांगी ने बताया कि फिलहाल कलानौर शहर की कई गलियां और तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं। लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सीवरेज लाइन दुरुस्त नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

क्या बोले चेयरमैन और अधिकारी

नगर पालिका चेयरमैन निर्मला देवी ने कहा कि उपायुक्त से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बारे भी बताया जाएगा। जन स्वास्थ्य विभाग के जेई जयभगवान का कहना है कि लाइन 3 जगह से धंस गई जिसको सही कराने के लिए एस्टिमेट बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है। लाइन धंसने से पानी निकासी में समस्या आ रही है।

Advertisement
Show comments