वार्ड-एक में बिछेगी सीवर लाइन ओवरफ्लो से मिलेगी निजात
सोनीपत, 27 जून (हप्र)
सोनीपत विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने 50 लाख रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा बिछाई जा रही नयी सीवर लाइन व अलग-अलग स्थानों पर 36 लाख रूपये की पेयजल आपूर्ति लाइन का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
विधायक मदान ने बताया कि कोट मोहल्ला, धानकान बस्ती, कुम्हार गेट और खटीक बस्ती में पुरानी सीवर लाइन के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इस समस्या के निवारण के लिए नयी सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। साथ ही सब्जी मंडी रोड पर काली माता मंदिर से सहकारी चीनी मिल तक 30 लाख रुपये की लागत से नयी पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन बिछाने और 6 लाख रुपये की लागत से सब्जी मंडी की क्षतिग्रस्त हो चुकी पानी की पाइप लाइन को भी बदलने का कार्य किया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि वार्ड नंबर-2 के प्रोजेक्ट में सभी कॉलोनियों में करीब 1300 मीटर की सीवर लाइन बिछाई जाएगी। लाइन बिछाने के बाद सडक़ की मरम्मत भी की जाएगी। इस लाइन के मुख्य लाइन में जोडऩे के बाद कॉलोनी वासियों को दूषित जल भराव की समस्या से स्थाई तौर पर निजात मिलेगी। साथ ही वार्ड नंबर-1 की पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए 36 लाख रूपये की लागत से पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी, रविंद्र दिलावर, महक नैय्यर, कर्मवीर, जोगिंदर खत्री आदि भी मौजूद रहे।