बस्ती में बह रहा सीवरेज का पानी
ठाकर बस्ती में बाल भवन के पास लोग सीवर समस्या का सामना कर रहे हैं। लोगों ने वार्ड नंबर तीन के पार्षद को खूब खरी खोटी सुनाई। उनका आरोप है कि वे डेढ़ महीने से सीवर समस्या की शिकायत कर रहे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्ले के लोग गली में सीवरेज के गंदे पानी से गुजरने को मजबूर है। पार्षद सुरेंद्र डींगवाल ने लोगों को शांत करने का काफी प्रयास किया,लेकिन लोग संतुष्ट नजर नहीं आए। पार्षद ने कहा कि काम तो अधिकारियों को करना है।
लोगों ने पार्षद से समस्या का स्थायी समाधान करवाने की मांग की है। मोहल्ले के नागरिकों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से उनके एरिया में सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा पानी गलियों में भरा हुआ है। गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों के कारण बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।
मगर समाधान कोई नहीं कर रहा है। लोगों ने बताया कि वे पार्षद से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक को बार-बार शिकायत दे चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि बाल भवन रोड के मुख्य रास्ते से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण बच्चे स्कूल जाते हैं। उन्हें सीवर के गंदे पानी से गुजरने को मजबूर होना पड़ता है। पार्षद सुरेंद्र डींगवाल ने कहा कि मोहल्ले में खुली भैंसों की डेयरियों के कारण सीवर ओवरफ्लो रहते हैं, क्योंकि डेयरियों से निकलने वाली गंदगी भी सीवर लाइन में डाल दी जाती है। फिर भी वह अधिकारियों के संज्ञान में डालकर समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।