Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खुले दरबार में उठीं कई समस्याएं, चेयरमैन प्रतिनिधि ने दिलाया जल्द समाधान का भरोसा

नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 4 की समस्याओं के समाधान के लिए ‘नगर परिषद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को गुजरा वाला पार्क में खुला दरबार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह और...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 4 की समस्याओं के समाधान के लिए ‘नगर परिषद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को गुजरा वाला पार्क में खुला दरबार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह और वार्ड पार्षद सुकरम सन्नी सिंह ने शिरकत की।

नगर परिषद के संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। खुले दरबार में वार्डवासियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। गुजरा वाला पार्क के विद्या नगर में निर्माण कार्य की शुरुआत नारियल फोड़कर की गई। वार्डवासियों ने बताया कि पार्क की दीवार से सटा बिजली का ट्रांसफार्मर किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इसे नजदीकी पोल पर शिफ्ट करने की मांग रखी गई।

Advertisement

लोगों ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नागरिकों ने हनुमान मंदिर मार्ग स्थित गर्वदीप पार्क के नवनिर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने, झूलों की मरम्मत और पार्कों में मिट्टी डालने जैसी मांगें भी उठाईं। कमला नगर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पेयजल लाइन न होने से दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है।

Advertisement

महम रोड पर बस स्टॉप शेड बनाने की मांग भी रखी गई। चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मास्टर शेर सिंह, समे राम, नरसिंह, सूबेदार सिंह, भीम सिंह, ओमप्रकाश गुज्जर, गुलाब वर्मा, रमेश वादल, प्रकाश, हरि सिंह गुजर, अजीत कृष्ण, ओमप्रकाश सोनी, मनजीत और जागे राम सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे।

Advertisement
×