मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

38 करोड़ से अधिक की कई विकास योजनाओं का शुभारंभ, पेयजल आपूिर्त ढांचा होगा मजबूत

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नवरात्र के पहले दिन दी सौगात केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को नवरात्र पर्व के अवसर पर लघु सचिवालय परिसर में 3809.55 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का...
रेवाड़ी में जिला की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नवरात्र के पहले दिन दी सौगात

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को नवरात्र पर्व के अवसर पर लघु सचिवालय परिसर में 3809.55 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, सौंदर्यकरण और आधारभूत ढांचे में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग की 493.87 लाख रुपये की लागत से गांव माजरा गुरदास में नहरी जल आधारित पेयजल वितरण परियोजना तथा 55.09 लाख रुपए से गांव कोनसीवास में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास किया।

Advertisement

इसके साथ ही जिला परिषद के 159 गांवों में 1436 लाख के प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सांसद निधि से 21 गांवों में 168.51 लाख रुपए के कार्य, जिला परिषद के 144 गांवों में 299.36 लाख रुपए की लागत से लगाई गई सोलर लाइटें, पंचायत समिति रेवाड़ी के 65 गांवों में 909.30 लाख रुपए तथा पंचायत समिति बावल के 24 गांवों में 447.39 लाख रुपए की लागत से तैयार विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, उपायुक्त अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments