मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हलवासिया विद्यालय में सात दिवसीय समर कैंप संपन्न

भिवानी, 7 जून (हप्र)स्थानीय हलवासिया विद्यालय में सात दिवसीय समर कैंप संपन्न हो गया। इस मौके पर संस्कृत परिषद द्वारा विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।...
भिवानी के हलवासिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी, अतिथि व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 7 जून (हप्र)स्थानीय हलवासिया विद्यालय में सात दिवसीय समर कैंप संपन्न हो गया। इस मौके पर संस्कृत परिषद द्वारा विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने कैंप के माध्यम से संस्कृत संवाद, संस्कृत गीत, कला, नृत्य, योग, स्काउट एंड गाइड्स एवं स्पोर्ट्स आदि उपयोगी गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा। आचार्या विजयलक्ष्मी एवं आचार्य रमेश बंसल के निर्देशन में बच्चों को स्काउट एवं गाइड्स से संबंधित नियमों से अवगत कराया।

स्काउट एंड गाइड्स के छात्र कुनाल कौशिक, दर्शिल, आरव, विरेन द्वारा प्राचार्य को एस्कॉट करते हुए मंच तक लाया गया। आचार्या कोमल सोनी, रेखा ठाकुर, शालिनी, शची के नेतृत्व में छात्राओं ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत करते हुए सबको आकर्षित किया। आचार्य गोविंद प्रताप मिश्रा एवं हरिश्चंद्र के द्वारा दिखाए गए वाद्य यंत्रों के गुर को संगीत के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

Advertisement

कक्षा दसवीं की छात्रा जानवी एवं साक्षी ने सुमधुर स्वर से संस्कृत भाषा में मंच का कुशलता पूर्वक संचालन किया।

 

Advertisement
Show comments