रक्तदान, पौधारोपण व सफाई अभियान से हुई सेवा पखवाड़े की शुरुआत
जिले में भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अनेकों सामाजिक कार्य करके सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने सेवा के कार्यों में अनेक स्थानों पर भाग लिया। टोहाना में पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। पूर्व विधायक दूड़ा राम ने गांव धांगड़ में श्रम दान व पौधारोपण करके सेवा पखवाड़ा मनाया।
अग्रवाल धर्मशाला में तेरापंथ युवक परिषद व अग्रवाल समाज ने मेगा रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें नगर परिषद के प्रधान राजिंद्र खींची व भाजपा जिला प्रधान प्रवीण जोड़ा मुख्यातिथि थे। स्थानीय एमएम कॉलेज में पौधारोपण अभियान चलाकर सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई।
जिला पुलिस ने भी पौधारोपण करके सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने हरित भविष्य, हमारा दायित्व का संदेश दिया। प्रशासनिक स्तर पर जिला उपायुक्त कार्यालय में सफाई अभियान चलाकर सेवा पखवाड़ा मनाया गया।
जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि 17सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में विभिन्न कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भट्टू मंडी के जलघर में नमो वन का चयन किया गया, जिसमें नागरिकों ने पौधारोपण किया।