मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेवा पखवाड़ा : समाज सेवा और स्वच्छता का लिया संकल्प

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ पंकज जैन ने बुधवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली-रोहतक रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परिसर की साफ-सफाई की। कार्यक्रम...
भाजपा नेता डॉ. पंकज जैन सेवा पखवाड़ा में शहीद स्मारक पर सफाई करते हुए। -निस
Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ पंकज जैन ने बुधवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली-रोहतक रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परिसर की साफ-सफाई की। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन से हुई। सफाई अभियान के बाद डॉ जैन ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य समाज में सेवा और स्वच्छता का संदेश फैलाना है।

डॉ जैन ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण, शहीद स्मारक स्थलों की सफाई और गरीबों को सहायतार्थ सामग्री वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और सेवा भावना का प्रतीक है। इस अवसर पर राजेश, बिजेंद्र, देवकुमार, अमित, जितेंद्र, मुकेश, ओमप्रकाश, विक्रम, योगेश और सतीश मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments