जरूरतमंद की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति : डॉ. मंगल सेन
श्रीकृष्ण सेवा समिति ने जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किए गर्म वस्त्र
श्रीकृष्ण सेवा समिति द्वारा स्थानीय यादव सभा भवन में जरूरतमंद महिलाओं के लिए स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सिटी मैजिस्ट्रेट डॉ. मंगल सेन ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी अधिवक्ता केशव संघी ने की। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी महेश कुमार अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक तुलसीदास पिपलानी ने बताया कि समिति हर वर्ष सामाजिक सरोकारों के तहत गर्म वस्त्र वितरण का यह कार्यक्रम आयोजित करती है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सर्दी से राहत मिल सके। मुख्य अतिथि डॉ. मंगल सेन ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही वास्तव में ईश्वर की सच्ची उपासना है।
उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में गजानंद चौधरी, डॉ. पुनीत शास्त्री, सरदार सुरजीत सिंह अरोड़ा, विशाल गोयल, महावीर प्रसाद गर्ग, सूबेदार मेजर कंवर सिंह यादव, रामबाबू अग्रवाल, रमेश सैनी, विमल कुमार अग्रवाल और रमेश कुमार गर्ग सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सानिध्य पवन शुक्ला का रहा। समिति के प्रधान भीमसेन पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अधिवक्ता केशव संघी ने समिति की पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् डॉ. जितेंद्र भारद्वाज ने किया।
