समाज में एकता व भाईचारा स्थापित करने का सशक्त माध्यम है सेवा : काम्बोज
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में युवा एंड सेवा फाउंडेशन, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेवा प्रबोधन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज मुख्य अतिथि, राहुल गोयल विशिष्ट अतिथि तथा शल्य चिकित्सक डॉ. मनोज शर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. काम्बोज ने कहा कि सेवा ही मानवता का मूल है। इससे करुणा, सहानुभूति और भाईचारे की भावना विकसित होती है। आज की युवा पीढ़ी को सेवा भावना से जुड़ने की जरूरत है। चाहे सामाजिक, आर्थिक व चिकित्सा का क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में सेवा भाव का बहुत महत्व है। सेवा समाज में सद्भावना, एकता और भाईचारा स्थापित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। मुख्य वक्ता डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रति नागरिकों को कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए युवा और सेवा फाउंडेशन, हरियाणा अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विशिष्ट अतिथि राहुल गोयल ने कहा कि युवाओं में सेवा भावना, सहयोग, सामाजिक बहुत जरूरी है।