Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वरिष्ठ नागरिक नियमित रूप से करवाएं चेकअप : सेशन जज

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेशानुसार सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा कैंपेन के अंतर्गत स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में रोटरी क्लब के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों को मुख्य न्याय दंडाधिकारी नीरजा कुलवंत कलसन के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेशानुसार सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा कैंपेन के अंतर्गत स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में रोटरी क्लब के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों को मुख्य न्याय दंडाधिकारी नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में हेल्थ किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को बीपी मशीन, शुगर ऑक्सीमीटर मशीन वितरित किए गए।

नीरजा कुलवंत कलसन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है, जिसके लिए वे 15100 नंबर पर फोन करके यह प्राप्त कर सकते हैं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आकर भी कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इसी के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25000 पौधे लगाने का मिशन भी पूरा हुआ। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. सरदारी लाल वर्मा, डॉ. सुनील मुंजाल, डॉ. अमित गोयल, डीआर आरके चौधरी, डॉ. अमित नागपाल, एसएचडीएस बधवार, एसएच हनीश मोहिंद्र, डॉ. जेपी अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×