वरिष्ठ नागरिक राष्ट्र और समाज की अमूल्य धरोहर : डॉ. कृष्ण मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक किसी भी राष्ट्र और समाज की सबसे अमूल्य धरोहर हैं। राष्ट्र और समाज को उनके अनुभवों का लाभ अपनी प्रगति में उठाना चाहिए। युवा पीढ़ी को अपने माता-पिता और बुजुर्गों को भगवान की तरह मानते हुए उनका सम्मान करना चाहिए।
डॉ कृष्ण मिड्ढा रविवार को जींद के इंडस पब्लिक स्कूल में वरिष्ठ नागरिक फेडरेशन के त्रैमासिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का हर क्षेत्र में बहुत लंबा अनुभव होता है। उनके इस अनुभव का लाभ समाज और राष्ट्र के विकास तथा नव निर्माण में सभी को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक फेडरेशन वरिष्ठ नागरिकों के इस तरह के सम्मेलन आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों में नए उत्साह का संचार कर रही है। डॉ मिड्ढा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की नायब सैनी सरकार वरिष्ठ नागरिकों को पूरा सम्मान दे रही है। वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इससे पहले डॉ कृष्ण मिड्ढा का सम्मेलन में पहुंचने पर आयोजक मंडल के सदस्यों कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ एके चावल, इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण, राधेश्याम चिल्लाना, नंदलाल मिगलानी, रचना श्योराण, केके पाठक आदि ने स्वागत किया। मंच का संचालन 90 वर्षीय एक वरिष्ठ नागरिक ने किया। इस मौके पर सरदार मालक सिंह, गुरजिंदर सिंह, बलदेव आहूजा, इंडस के वाइस प्रिंसिपल प्रवीण कुमार, एडवोकेट विरेंद्र लाठर समेत दूसरे लोग भी मौजूद रहे। स्कूल की छात्राओं ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मुख्यातिथि समेत दूसरे सभी लोगों की जमकर वाहवाही बटोरी। इससे पहले डॉ डीपी जैन ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी टिप्स दिए। पूर्व वीसी डॉ एके चावला ने मुख्यातिथि और समारोह में आए दूसरे सभी लोगों का धन्यवाद किया।