मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी में डॉ. शीलवंत के प्रयासों से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेगा सीनियर सिटीजन क्लब भवन

प्रदेश व केंद्र सरकार भी बुजुर्गों को दे रही है अनेक योजनाओं का लाभ : धर्मबीर सिंह शहर में समाज सेवा का उदाहरण पेश करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के विधि विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुंदर सिंह...
भिवानी में भवन का शिलान्यास करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

प्रदेश व केंद्र सरकार भी बुजुर्गों को दे रही है अनेक योजनाओं का लाभ : धर्मबीर सिंह

शहर में समाज सेवा का उदाहरण पेश करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के विधि विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुंदर सिंह शीलवंत ने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त धनराशि से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन क्लब की नींव रखी है। यह भवन महाराणा भामाशाह सोनी चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले तैयार किया जा रहा है।

भवन का शिलान्यास सोमवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने किया। उन्होंने डॉ. शीलवंत की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोग कम ही होते हैं जो अपनी जीवनभर की कमाई को सामाजिक कार्यों में लगाते हैं। यह क्लब आने वाले समय में भिवानी और आसपास के बुजुर्गों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

Advertisement

सांसद ने बताया कि सरकार भी सीनियर सिटीजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनसे उन्हें लाभ मिल रहा है। डॉ. शीलवंत ने बताया कि इस परियोजना के लिए उन्होंने भिवानी जॉनपाल के रकबा में बापोड़ा-देवसर रोड पर दो एकड़ भूमि खरीदी है। यह भूमि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की धारा 7-ए के अंतर्गत आती है। इसलिए बिना सीएलयू के निर्माण संभव नहीं था।

सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से अनुमतियां मिलने के बाद यह कार्य आरंभ हो पाया। उन्होंने कहा कि यह क्लब क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए सैर, हल्के व्यायाम, खेलकूद और मनोरंजन गतिविधियों का केंद्र बनेगा, जिससे वे अपने जीवन के संध्या काल को सुकून व उत्साह से व्यतीत कर सकेंगे। इस अवसर पर सांसद ने डॉ. शीलवंत द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत तीन प्रेरणादायक गीतों हम भिवानी वाले, बलिदानी आया है और रिश्ते नकली हो लिए का भी विमोचन किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments