Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन

रोहतक, 23 सितंबर (हप्र) बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के द्वारा ‘इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन फाइनेंशियल एंपावरमेंट थ्रू वेल्थ क्रिएशन’ विषय पर आईक्यूएसी तथा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में शनिवार को सेमिनार में मुख्य अतिथि का स्वागत करते विवि के कुलपति डॉ. राजबीर सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 23 सितंबर (हप्र)

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के द्वारा ‘इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन फाइनेंशियल एंपावरमेंट थ्रू वेल्थ क्रिएशन’ विषय पर आईक्यूएसी तथा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विश्वविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजबीर सिंह यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ज्ञानवर्धन में विशेष सहयोग करते हैं। इससे छात्र-छात्राओं को पैसा कहां वह कैसे निवेश करें के बारे में काफी सहायता मिलेगी।

Advertisement

एएमएफआई के सीनियर कंसल्टेंट सूर्यकांत शर्मा ने मुख्य वक्ता के तौर पर विद्यार्थियों को पैसा निवेश करने का मूल मंत्र बताया कि सोचकर समझकर निवेश करें। इसी श्रृंखला में उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इक्विटी या म्यूचुअल फंड में कम से कम पैसा लगाकर भी निवेश करने की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने बाजार में पैसा निवेश करने में होने वाले जोखिमों से बचने के रास्ते भी बताए। इस अवसर पर उनकी सहयोगी मिस हिमानी और सूर्यकांत ने भी विद्यार्थियों और अध्यापकों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेनू मलिक ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रोफेसर मनोज आंतिल ने भी विद्यार्थियों से आने वाले समय में प्लेसमेंट के लिए अपने विचार भी सांझा किए।

Advertisement
×