सेमीकंडक्टर आईसी सर्किट को पेटेंट ऑफिस जर्नल में मिला स्थान
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धि
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के इलेक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग (ईईई) के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) के अंतिम वर्ष के दो विद्यार्थियों साहिल कुमार और विनीत शर्मा द्वारा तैयार किए गए सर्किट को पेंटेंट ऑफिस ऑफ जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इस सर्किट से कोई भी व्यक्ति विश्व के किसी भी कोने में बैठकर अपने घर के उपकरणों पर न सिर्फ नियंत्रण कर सकेगा बल्कि 5 से 10 प्रतिशत बिजली की भी बचत कर सकेगा। दोनों विद्यार्थियों ने विभाग के प्राध्यापक डॉ. सरदुल सिंह धायल और सुमन दहिया के निर्देशन में माइक्रो कंट्रोलर आधारित एम्बेडेड सिस्टम का सर्किट तैयार किया।
कुलपति प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि बीटेक स्तर पर प्रकाशित यह पहला पेटेंट है, जिसने गुजविप्रौवि का नाम देशभर में रोशन किया है।
विभाग के प्राध्यापक डॉ. सरदुल सिंह धायल ने बताया कि इस पेटेंट का शीर्षक सेमीकंडक्टर इंटेग्रेटिड सर्किट लेआउट डिजाइन एम्बेडिड इन ए माइक्रो कंट्रोलर-बेस्ड एम्बेडिड सिस्टम फॉर होम ऑटोमेशन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्मार्ट होम तकनीक तेजी से लोकप्रिय हो रही है, लेकिन अधिकांश डिजाइनों का फोकस सिर्फ उपकरणों को मोबाइल एप से नियंत्रित करने तक ही सीमित रहता है। इसके विपरीत, इस पेटेंट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह न केवल उपयोगकर्ताओं को पूरे विश्व में कहीं से भी अपने उपकरण नियंत्रित करने की सुविधा देता है, बल्कि इसमें शामिल लोड बैलेंसिंग तकनीक बिजली के बिल को घटाने और तारों में होने वाले हीटिंग लॉस को लगभग शून्य करने में मदद करती है।