Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू पदार्थ बेचना अपराध: डाॅ. पांचाल

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद के नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में धूम्रपान न करने की शपथ दिलाते चिकित्सा अधिकारी। -हप्र
Advertisement
जींद(जुलाना), 31 मई (हप्र)विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाॅ. सुमन कोहली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके डॉ. सुमन कोहली ने आशा वर्करों से आह्वान किया कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दे सकती हैं। डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम है, क्या आप बीमारियों भरी जिंदगी एवं दर्दनाक मौत चाहोगे। बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना।

Advertisement

वहीं, डिप्टी सीएमओ डाॅ. रमेश पांचाल ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, सचिवालय, कोर्ट परिसर आदि में धूम्रपान पूर्णतया वर्जित है। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट, गुटखा, खैनी, जर्दा या कोई भी नशीले उत्पाद बेचना व धूम्रपान करना गैरकानूनी है।

डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. रमेश पांचाल ने बताया कि तंबाकू व धूम्रपान से गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर व हृदय रोग जैसी घातक बीमारियों की ज्यादा संभावना रहती है। धूम्रपान वायु प्रदूषण का भी मुख्य कारण बनता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है।

Advertisement
×