सैलजा ने हिसार-ड्रेन से तबाह हुए खेतों का किया दौरा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने गत दिनों हिसार-ड्रेन से लगते गांवों का दौरा कर खेतों में भरे पानी और किसानों की तबाही का हाल खुद देखा। हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक पत्र लिखकर स्थायी समाधान की मांग की है। साथ ही सांसद ने मांग की है कि किसानों को कम से कम प्रति एकड़ 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाए।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हिसार घग्घर ड्रेन टूटने और भारी बारिश के कारण हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में हजारों एकड़ फसलें (मुख्य रूप से धान, कपास और बाजरा) बर्बाद हो गई हैं, कई ढाणियां खाली करानी पड़ी हैं, और कुछ स्थानों पर घरों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि गंगवा जैसे गांवों में सैकड़ों ढाणियां खाली करानी पड़ी हैं और कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है। सांसद सैलजा ने कहा कि किसान संगठनों ने सरकार से प्रति एकड़ 50,000 रुपये का मुआवजा देने की मांग है जो उचित है। सांसद कुमारी सैलजा ने दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि हिसार-ड्रेन के दोनों ओर निकासी व्यवस्था के अभाव में हर साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या हर वर्ष और गंभीर रूप लेती जाएगी।