सेहलंग की जनसभा से लोकसभा चुनाव में बदला माहौल : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव गनियार व बजाड़ में धन्यवादी जनसभाओं में शिरकत कर लोगों की जनसमस्याओं को सुना। उनके साथ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव व पूर्व विधायक सीताराम यादव व जिला अध्यक्ष समेत भाजपा के पदाधिकारी व उनके समर्थक मौजूद रहे। मंत्री आरती सिंह राव ने दोहराया कि लोकसभा में सेहलंग की जनसभा से माहौल बदला तथा उनके पिता व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। राव साहब ने कहा था कि सरकार तो तब बनेगी जब हम बनने देंगे तभी हवा बदली तथा अटेली विधानसभा से धर्मबीर तीसरी बार सांसद बने तथा केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत व विकास के पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से मेडिकल कालेज शुरू होने के साथ आयुर्वेदिक काॅलेज में सीटों की संख्या भी बढ़ी है तथा उनके प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं। गांव की सरपंच सुनिता देवी ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, सुनिल मुसेपुर, वासुदेव, पूर्व चेयरमैन विकास यादव, दिनेश जेलदार, विक्रम सरपंच, धर्मपाल एसडीएम, उपाध्यक्ष शिवरत्न, राधेश्याम ढ़ाणा, हिमांशु गोयल, नरेंद्र सराय, पार्षद प्रतिनिधि बिरेंद्र, दीपक पार्षद, प्रदीप अड़िया, जेपी कोटिया चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन अशोक,राधेश्याम ढ़ाणा, रविंद्र बजाड़ व अन्य मौजूद रहे।