विधायक ने टूटी सड़क देख मौके पर ही जेसीबी मंगवाकर शुरू कराई मरम्मत
कैलाना-गोहाना रोड पर माजरी गांव के पास खस्ताहाल पड़ी सड़क की हालत देख विधायक देवेंद्र कादियान खुद रुक गए और मौके पर ही जेसीबी व मरम्मत सामग्री मंगवाकर गड्ढ़ों को भरवाने का काम शुरू करा दिया। बता दें कि यह रास्ता दर्जनभर गांवों के अलावा गोहाना, पीजीआई, खानपुर कलां और जिंदा बाबा धाम जैसे धार्मिक स्थल से जोड़ता है, जहां साल में दो बार विशाल मेला लगता है। खराब सडक़ के कारण राहगीरों और श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही थीं।
हुआ यूं कि रविवार को एक कार्यक्रम से लौटते वक्त जब विधायक कादियान माजरी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें सड़क की दुर्दशा की जानकारी दी। समस्या सुनते ही उन्होंने मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया। ग्रामीणों ने इस पर राहत की सांस ली और विधायक का आभार जताया।
विधायक कादियान ने हवन-यज्ञ में दी आहुति : किशनपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में जन्माष्टमी और वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। समापन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक देवेंद्र कादियान ने यज्ञ में आहुति दी और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आर्य समाज सामाजिक सुधार और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है।
अब सड़कें ही नहीं, पूरे गांव सुधरेंगे : देवेंद्र
विधायक कादियान ने कहा कि गांवों की टूटी सड़कों का स्थायी समाधान बरसात के बाद किया जाएगा। हमारी योजना सिर्फ गड्डे भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर गांव को पक्की सड़क, बेहतर जल निकासी और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा उन्होंने बताया, गन्नौर-शाहपुर रोड से खानपुर वाया सैयाखेड़ा, कैलाना, दुभेटा और कासंडी गांव को जोड़ने वाली लगभग 16.15 किलोमीटर लंबी सड़क पर 562.31 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क के बनने से ग्रामीणों और राहगीरों को राहत मिलेगी।